जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह में स्थित देश के पहले किसान स्कूल में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य स्तरीय ‘किसान महोत्सव’ का आयोजित किया जायेगा, जिसमें राज्य के 9 प्रगतिशील किसान, 9 पत्रकारों और किसान स्कूल के संग्रहालय में पुरानी विलुप्त चीजों को सहेजने में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले 9 लोगों को सम्मानित किये जाएंगे, वहीं किसानों और बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि किसान स्कूल की स्थापना 23 दिसंबर 2021 में हुई है और देश के पहले किसान स्कूल का नामकरण राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर 2023 को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के नाम पर किया गया. प्रतिवर्ष यहां पर 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस धूमधाम से मनाई जाता है. इस अवसर पर क़ृषि क्षेत्र में अनोखा काम करने वाले प्रदेश के 9 प्रगतिशील किसानों को किसान स्कूल परिवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में सम्मानित किया जाता है. इसके साथ ही किसान स्कूल द्वारा पुरानी विलुप्त चीजों को सहेजने के उद्देश्य से ‘पुरखा के सुरता अभियान’ चलाया जा रहा है. इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालों का भी सम्मान किया जाता है. इसके साथ ही प्रदेश 9 पत्रकारों का सम्मान किया जाता है. यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर में और वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के स्मृति में किया जाता है, वहीं इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों समेत सामाजिक कार्यकर्त्ता, कवि, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि और शासकीय विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया जाता है.

किसान स्कूल के संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान पुरानी विलुप्त चीजों को किसान स्कूल द्वारा विकसित संग्रहालय को अपने नाम पर जमा करते हैं. आपको बता दें, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 18 विषयों में किसानों को निःशुल्क ट्रेनिंग और जानकारी दी जाती है. इस तरह इस अनोखे किसान स्कूल ने छग ही नहीं, अब देश-दुनिया में बड़ी पहचान पहचान बना ली है और यहां के नवाचार को बड़ी प्रसिद्धि मिली है.

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के गृहनगर खरौद से किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचे रिटायर्ड शिक्षक और कर्मचारी, किसान स्कूल के नवाचार को देखकर हुए खुश, खुमरी पहनकर खिंचाई तस्वीर…

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह गांव में स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के नवाचार को देखने छग की काशी खरौद के रिटायर्ड शिक्षक और कर्मचारी पहुंचे. यहां देश के पहले किसान

Kisaan School : किसान स्कूल में मशरूम ( पैरापुटु ) का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 जून से होगा शुरू, किसान स्कूल में मनाई जाएगी वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 50 वीं जन्म जयंती

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू जी की 50 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में भारत के किसानों द्वारा संचालित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में

Kisaan School : आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगी बिहान की महिलाएं : डॉ. सुरेश देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में महिलाओं को दिया जा रहा कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह गांव में स्थित देश का पहला किसान स्कूल, जहां पर बिहान की महिलाओं को कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बिहान की महिलाएं, न सिर्फ आत्मनिर्भर