जांजगीर-चाम्पा. पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले प्रगतिशील युवा किसान दीनदयाल यादव ने दिसंबर 2016 में छत्तीसगढ़ की 36 प्रमुख भाजियों समेत जंगली पीला गेंदा, बेल, अनार, जामुन, केला, नारियल और अन्य पौधों का रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित प्रारूप में उप संचालक कृषि व कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता के अनुसंशा कराकर प्रस्तुत किया था, जिनका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित सीआईएसएच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अंशुमान सिंह, किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचे और जामुन के पेड़ तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारी आवेदनकर्ता से प्राप्त की. जामुन के पेड़, तना, छाल, पत्तियां, फूल, फल, गुठली, का लंबाई, चौड़ाई, वजन अन्य जानकारियां एकत्रित किया गया.

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक व प्रगतिशील किसान दीनदयाल यादव ने बताया कि दिसंबर 2016 में पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, संसद के अधिनियम द्वारा निर्मित सांविधिक निकाय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के समक्ष जामुन का रजिस्ट्रेशन के लिए शासन के द्वारा निर्धारित प्रपत्र को भरकर कृषि विभाग के उप संचालक और कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता के अनुशंसा से आवेदन प्रस्तुत किया था, जिनका सत्यापन करीब पांच साल पहले एक बार किया गया था और उसके बाद दूसरा बार फिर से जामुन के खूबियों को लेकर उनके सम्पूर्ण जानकारी आवेदनकर्ता के अनुसार भारत के उत्तर प्रदेश स्थित सीआईएसएच लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अंशुमान सिंह ने एकत्रित कर सेम्पल आवश्यक अनुसंधान के लिए लिया है.

बेल और जंगली पीला गेंदा का मिला रजिस्ट्रेशन
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के उत्तर प्रदेश में स्थित सीआईएसएच लखनऊ के वैज्ञानिकों के द्वारा भौतिक सत्यापन करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव के नाम पर रजिस्ट्रेशन किया गया है.

अनार का शीघ्र मिलेगा रजिस्ट्रेशन
प्रगतिशील युवा किसान दीनदयाल यादव ने बताया कि बहुत जल्दी ही अनार का रजिस्ट्रेशन उनके नाम पर होने की जानकारी शासन से मिली है. उन्होंने बताया कि सालभर पहले ही महाराष्ट्र प्रदेश के सोलापुर की वरिष्ठ महिला वैज्ञानिक के द्वारा मोके पर पहुंचकर एक बार भौतिक सत्यापन की कार्यवाही किया जा चुका है. दूसरी बार भौतिक सत्यापन के लिए कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के वैज्ञानिक एक बार फिर से किसान स्कूल परिसर में लगे अनार का भौतिक सत्यापन करने पहुचेंगे. उसके बाद अनार का भी रजिस्ट्रेशन प्रगतिशील युवा किसान दीनदयाल यादव ने नाम पर किया जाएगा.

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Kisaan School : किसान स्कूल में संचालक दीनदयाल यादव को मिला जंगली पीला गेंदा और बेल का पेटेंट, पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, भारत सरकार को भेजा गया था आवेदन

जांजगीर-चाम्पा. हमारे देश में विलुप्त हो रहे जंगली पीला गेंदा को सालों से संरक्षित करने और उन्हें विकसित करने वाले बहेराडीह गांव में स्थित भारत के पहला किसान स्कूल के

Kisaan School : किसान स्कूल में ‘किसान महोत्सव’ 23 दिसम्बर को, मुख्य अतिथि होंगे प्रख्यात कवि व गीतकार मीर अली मीर, अध्यक्षता करेंगी सांसद कमलेश जांगड़े, अन्य अतिथि भी होंगे शामिल… किसानों, पत्रकारों समेत 32 लोगों का होगा सम्मान…

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह स्थित देश के पहले किसान स्कूल में राष्ट्रीय किसान दिवस और किसान स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर 23 दिसम्बर को ‘किसान महोत्सव’ दोपहर 1 बजे से

Kisaan School : राज्य स्तरीय ‘भाजी महोत्सव’ को लेकर महिलाओं में उत्साह, 10 दिसंबर को किसान स्कूल बहेराडीह में भाजियों की लगेगी जीवंत प्रदर्शनी

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ में भाजियों की अपनी एक अलग ही पहचान है. प्रदेश में पाई जाने वाली भाजियों की संरक्षण तथा अनुसन्धान को लेकर बरसों से काम कर रहे वरिष्ठ पत्रकार