जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह में स्थित देश के पहले किसान स्कूल में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य स्तरीय ‘किसान महोत्सव’ का आयोजित किया जायेगा, जिसमें राज्य के 9 प्रगतिशील किसान, 9 पत्रकारों और किसान स्कूल के संग्रहालय में पुरानी विलुप्त चीजों को सहेजने में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले 9 लोगों को सम्मानित किये जाएंगे, वहीं किसानों और बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि किसान स्कूल की स्थापना 23 दिसंबर 2021 में हुई है और देश के पहले किसान स्कूल का नामकरण राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर 2023 को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के नाम पर किया गया. प्रतिवर्ष यहां पर 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस धूमधाम से मनाई जाता है. इस अवसर पर क़ृषि क्षेत्र में अनोखा काम करने वाले प्रदेश के 9 प्रगतिशील किसानों को किसान स्कूल परिवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में सम्मानित किया जाता है. इसके साथ ही किसान स्कूल द्वारा पुरानी विलुप्त चीजों को सहेजने के उद्देश्य से ‘पुरखा के सुरता अभियान’ चलाया जा रहा है. इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालों का भी सम्मान किया जाता है. इसके साथ ही प्रदेश 9 पत्रकारों का सम्मान किया जाता है. यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर में और वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के स्मृति में किया जाता है, वहीं इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों समेत सामाजिक कार्यकर्त्ता, कवि, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि और शासकीय विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया जाता है.

किसान स्कूल के संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान पुरानी विलुप्त चीजों को किसान स्कूल द्वारा विकसित संग्रहालय को अपने नाम पर जमा करते हैं. आपको बता दें, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 18 विषयों में किसानों को निःशुल्क ट्रेनिंग और जानकारी दी जाती है. इस तरह इस अनोखे किसान स्कूल ने छग ही नहीं, अब देश-दुनिया में बड़ी पहचान पहचान बना ली है और यहां के नवाचार को बड़ी प्रसिद्धि मिली है.

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Kisaan School : किसान स्कूल से जुड़े नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन द्वारा भिंडी के डंठल के रेशे से बनाया जा रहा कपड़ा, जैकेट बनाकर केंद्रीय कपड़ा मंत्री को किया जाएगा भेंट, 19 जून को रांची में आयोजित है कार्यक्रम

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल से जुड़े सिवनी गांव के नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन द्वारा भिंडी के डंठल के रेशे से कपड़ा बनाया जा रहा है

Kisaan School : छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों को देख गदगद हुए कॉलेज की छात्र-छात्राएं, शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव के स्टॉफ़ और छात्रों ने किया किसान स्कूल का भ्रमण

जांजगीर-चाम्पा. जिले के छोटे से गांव बहेराडीह में स्थित भारत के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल का शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव के छात्रों ने भ्रमण किया. भ्रमण के

Kisaan School : छत्तीसगढ़ के 25 साल के उपलक्ष्य में फ़िल्म बनाने वाली टीम पहुंची किसान स्कूल बहेराडीह, 1 नवम्बर को राज्य स्थापना के अवसर पर होगा प्रसारण

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 25 साल होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क टीम द्वारा फ़िल्म बनाई जा रही है। इस फ़िल्म में जिले के एक छोटा सा गांव बहेराडीह